एयर एशिया ने अब अपनी नई उड़ानों में अगले महीने एक और रूट को शामिल कर रही है. जिससे उद्घाटन पर एयर एशिया ने कल गुरूवार से एक बार फिर धमाकेदार उद्घाटन ऑफर किया है. जिसमें कल 24 मई तक टिकट बुकिंग कराने में 1 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया होगा. इस ऑफर वाले टिकट से यात्रा 18 जून 2015 से 31 मई 2016 तक पूरी वैधता के साथ की जा सकेगी.


24 मई तक ही चालू रहेगीएयर एशिया आने वाले अगले महीने में अब अपने नए रूट में विशाखापट्टनम को शामिल कर रही है. जिससे एयर एशिया इस नई उड़ान रूट को भी काफी धमाके से यात्रियों के बीच ले जाने की तैयारी में नई नई कोशिशे कर रही है. ऐसे में अब इसके लिए एक बार फिर से एयर एशिया ने कल शुक्रवार से एक धमाकेदार ऑफर शुरू किया है. जिसमें धमाकेदार उद्घाटन ऑफर में  1 रुपये प्रति किलोमीटर की यात्रा की जा रही है. इसके लिए लोग बढचढ कर इसके टिकट को बुक करा रहे हैं. ऐसे में एयर एशिया की यह उद्घाटन ऑफर योजना कल 24 मई तक ही चालू रहेगी. इसके बाद इससे यह 1 रुपये प्रति किलोमीटर वाली स्कीम हटा दी जाएगी.31 मई 2016 तक की यात्रा
इस एयर एशिया के नए धमाकेदार उद्घाटन ऑफर के तहत अब बेंगलुरु से विशाखापट्टनम तक का टिकट का मूल्य 1,400 (सभी खर्च समेत) रुपये होगा. जिससे कल तक बुकिंग कराने वाले सभी यात्री मात्र 1,400 रुपये में विशाखापट्टनम की उड़ान भर सकते हैं. इस नई स्कीम पर बुक हुए टिकटों की सबसे खास बात इसकी वैधता सीमा है. इन टिकटों से आगामी 18 जून 2015 से 31 मई 2016 तक की यात्रा आप कर सकते हो. बताते चलें कि इससे पहले जब एयर एशिया ने दिल्ली से उदघाटन वाली उड़ानें शुरू की थी तब भी यह 1 रुपये प्रति किलोमीटर ऑफर दिया था. जिसमें लोगों ने इसके तहत काफी बढ चढ कर बुकिंग कराई थी.

Hindi News from Business News Desk 

Posted By: Shweta Mishra