सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन एटीएफ के दामों में 6.3 फीसद की भारी बढ़ोतरी कर दी है. इससे हवाई किराया महंगे होने के आसार बढ़ गए हैं.


रुपये की कमजोरी का असरसार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बुधवार से दिल्ली में एटीएफ की कीमत 4,169 रुपये बढ़ाकर 70,203 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी है. यह मूल्य वृद्धि बुधवार की मध्यरात्रि से लागू हो गई है. इन तीनों तेल कंपनियों ने इससे पहले एक जुलाई को भी जेट ईंधन की कीमत में 5.8 फीसद का तगड़ा इजाफा किया था. पेट्रोलियम कंपनियों ने इस बढ़ोतरी के लिए रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल के दामों के ऊपर जाने को जिम्मेदार ठहराया है.फिलहाल नहीं बढ़ाया टिकटों का मूल्य
कंपनियां कच्चे तेल मूल्यों के हिसाब से हर पखवाड़े एटीएफ कीमत की समीक्षा करती हैं. एविएशन कंपनियों की कुल लागत में विमान ईंधन पर खर्च की 40 फीसद हिस्सेदारी होती है. इसे देखते हुए एयरलाइनें हवाई टिकटों के दाम बढ़ा सकती हैं. वैसे, किसी भी एयरलाइन ने तत्काल ऐसी कोई घोषणा करने से परहेज किया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh