एयर इंडिया करने जा रहा है एक और फ्लाइट की शुरुआत

सप्ताह में तीन दिन कोलकाता और दो दिन अहमदाबाद की फ्लाइट होगी उपलब्ध

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद एयरपोर्ट से देश की राजधानी दिल्ली के लिए रविवार से तीन फ्लाइट उपलब्ध हो जाएंगी। कुंभ मेला के लिए एयर इंडिया रविवार से स्पेशल फ्लाइट की शुरुआत करने जा रहा है। ये सप्ताह के पांच दिन इलाहाबाद को नई दिल्ली के साथ ही तीन दिन कोलकाता और दो दिन अहमदाबाद से भी कनेक्ट करेगा।

13 जनवरी से 30 मार्च तक सुविधा

नया टर्मिनल बनने के बाद देश के महानगरों से प्रयागराज की हवाई कनेक्टिविटी लगातार बढ़ रही है। कुछ महीने पहले तक इलाहाबाद एयरपोर्ट से केवल दिल्ली के लिए एक फ्लाइट अवेलेबल थी। अब इलाहाबाद एयरपोर्ट लखनऊ, पटना, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरू से कनेक्ट हो चुका है। जल्द ही कोलकाता और अहमदाबाद से भी कनेक्ट होगा। एयर इंडिया ने स्पेशल फ्लाइट का शेड्यूल केवल कुंभ मेला के लिए निर्धारित किया है। ये सेवा 13 जनवरी से 30 मार्च तक अवेलेबल होगी।

दूसरी सप्ताह में पांच दिन

छह जनवरी के पहले इलाहाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की केवल एक फ्लाइट अवेलेबल थी। छह जनवरी से स्पाइसजेट ने दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट की शुरुआत की। इसके बाद एयर इंडिया ने भी दिल्ली के लिए स्पेशल फ्लाइट की घोषणा की। इसकी शुरुआत रविवार से हो रही है। एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अवेलेबल रहेगी।

एक ही फ्लाइट दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता से कनेक्ट करेगी प्रयागराज को

एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट सुबह 9.50 बजे दिल्ली से डिपार्चर होगी।

11.10 बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी।

शाम 5.10 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 6.30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

कोलकाता की फ्लाइट इलाहाबाद से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को अवेलेबल होगी।

नई दिल्ली से प्रयागराज आने के बाद दिल्ली की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन दोपहर 12.05 बजे इलाहाबाद से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।

दोपहर 2.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। दोपहर 2.40 बजे कोलकाता से इलाहाबाद के लिए उड़ान भरेगी।

शाम को 4.30 बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी।

शाम को 5.10 बजे इलाहाबाद से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

इलाहाबाद से अहमदाबाद की स्पेशल फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को अवेलेबल होगी।

नई दिल्ली से इलाहाबाद आने के बाद फ्लाइट सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को दिन में 11.45 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी।

दोपहर 1.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

दोपहर में 2.40 बजे वहां से उड़ान भरेगी शाम को 4.20 बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।

जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया ने भी इलाहाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा बढ़ा दी है। कुंभ स्पेशल फ्लाइट से लोगों को प्रयागराज आने में काफी सुविधा होगी। जल्द ही कुछ और फ्लाइट्स की घोषणा होगी।

सुनील यादव

डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट

दिल्ली की फ्लाइट

स्पाइसजेट-

दिल्ली से प्रयागराज

डिपार्चर 10.15 बजे, अराइवल 11.20 बजे

प्रयागराज से दिल्ली

डिपार्चर 11.50 बजे, अराइवल 1.15 बजे

एयर इंडिया फ्लाइट

दिल्ली से प्रयागराज

डिपार्चर दोपहर 3.10 बजे, अराइवल शाम 4.30 बजे

प्रयागराज से दिल्ली

डिपार्चर शाम 4.55 बजे, अराइवल शाम सात बजे

Posted By: Inextlive