क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ :इस बार झारखंड के हज यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से रांची से जेद्दा के लिए सीधे उड़ान भरेंगे. 21 जुलाई से उड़ान की शुरुआत होगी जो 25 जुलाई तक चलेगी. हज यात्रा 2019 का शेड्यूल जारी हो गया है. पहली उड़ान रांची टर्मिनल से 21 जुलाई को रात 9.40 पर रवाना होगी. प्रतिदिन 22 उड़ानों की व्यवस्था है. कुल 1400 हज यात्री रांची एयरपोर्ट से और लगभग 650 हज यात्री कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे.

दो सितंबर से होगी वापसी

हज से वापसी के लिए उड़ान मदीना एयरपोर्ट से रांची के लिए 2 सितंबर से शुरू होगी जो 5 सितंबर तक चलेगी. झारखंड राज्य हज कमेटी ने हज यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही हज हाउस का उद्घाटन होगा जहां से हज ऑफिस काम करने लगेगा. हज यात्रा के लिए अब ट्रेनिंग और टीकाकरण के काम के लिए भी व्यवस्था कर दी गई है. राजधानी में रांची हज हाउस में व अन्य जिलों में जिला कोऑर्डिनेटर हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर चुके हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha