शहर में दूषित हो रही आबो-हवा को कुछ हद तक स्वच्छ करने का बीड़ा बरेली कॉलेज बरेली के बॉटनी विभाग के एचओडी डॉ. आलोक खरे ने उठाया है.

- बीसीबी के बॉटनी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. आलोक खरे ने घर और ऑफिस में लगाए तमाम किस्म के पौधे

- दूसरे को भी पौधे वितरित कर पर्यावरण के प्रति कर रहे जागरुक

bareilly@inext.co.in
BAREILLY  : बरेली कॉलेज बरेली के बॉटनी विभाग के एचओडी डॉ. आलोक खरे पिछले कई सालों से शहर में पर्यावरण को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. डॉ. आलोक खरे ने बढ़ते एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए पहला प्रयास अपने ही घर में एयर प्यूरीफायर पौधे लगाकर किया. इसके बाद दूसरों को भी पौधे बांटकर पर्यावरण सरंक्षण में सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं.

एक्यूआई बढ़ा तो आया आइडिया
डॉ. आलोक खरे बताते हैं कि एक साल पहले जब उन्होंने शहर की हवा की जांच की तो पता चला कि हवा में पार्टिक्यूलेट मैटर 2.5 की संख्या अधिक होने से एक्यूआई एक साल में 100 से 150 पहुंच गया. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद ही उन्होंने यह अनूठी पहल की.

आक्सीजन देने वाले पौधों को प्राथमिकता
ऐसे कई पौधे हैं जो आपके घर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा सकते हैं. इन पौधों की खासियत यह है कि ये न ज्यादा जगह घेरते हैं और न ही ज्यादा महंगे हैं.

घर में लगाएं ये पौधे

अलोवेरा

. यह एयर पॉल्यूशन को सोखता है

. स्किन और बालों को तो सुंदर बनाता ही है, कब्ज और मोटापे को भी कम करता है.

. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती.

. इसे सूरज की ज्यादा रोशनी की जरूरत होती है.

मनी प्लांट

. इसे छांव में रखें क्योंकि इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है.

. बोतल में पानी भरकर भी इसे लगा सकते हैं.

. इसे काफी कम मेंटनेंस चाहिए

ग्रीन तुलसी

. हवा को ताजा बनाए रखता है.

. आसानी से मिल जाता है यह पौधा

. सर्दी-जुकाम में राहत के अलावा इम्युनिटी भी बढ़ाता है.

बोस्टोन फर्न

यह हवा में ऑक्सीजन की मात्रा का प्रवाह करता है और घर में ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है.

सेंसेवरिया प्लांट

. पॉल्यूशन कम करने में काफी असरदार है यह पौधा.

. 100 से भी ज्यादा केमिकल्स को सोख सकता है.

. यह पौधा रात में भी ऑक्सीजन देता है.

अशोक

ये पेड़ पॉल्यूशन को कम करने में मदद करते हैं.

इन्हें रोजाना पानी और धूप की जरूरत होती है.

इस पौधे की कीमत 150 रुपये से शुरू होती है.

घर में न लगाएं ये पौधे

इमली

घर के आंगन में इमली का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है. इमली का पौधा भी दूसरे पौधों की तरह ऑक्सीजन तो देता है, लेकिन यह कार्बन डाइऑक्साइड ज्यादा छोड़ता है. यह गैस इंसानों के लिए हानिकारक है.

कपास

कपास के पौधे को भी घर के आसपास लगाने से बचना चाहिए. इस पौधे से ग्रीन हाउस गैस निकलती हैं जोकि इंसानों के लिए हानिकारक होती हैं.

Posted By: Radhika Lala