दक्षिणी सीरिया के विद्रोही इलाके में रूस ने हवाई हमलों को अंजाम दिया। इसमें अब तक 42 नागरिकों की मौत हो गई है।

35 हवाई हमले किये गए
बीरत (एएफपी)।
दक्षिणी सीरिया के विद्रोही इलाके में रूसी सेना ने गुरुवार को एक साथ कई जगहों पर हवाई हमले किये गए, जिसमें 22 नागरिकों की मौत हो गई। इस बात की पुष्टि एक निगरानी समूह ने की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले ज्यादातर लोग एक ही इलाके के थे। सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि रूस ने सीरिया के अल-मसेफरा शहर पर गुरुवार को कम से कम 35 हवाई हमले  किये।'
एक बेसमेंट में किया गया हमला
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा, 'एक हवाई हमला बेसमेंट में किया गया, जहां लोग आश्रय ले रहे थे। इस हमले में पांच बच्चे सहित 17 लोग मारे गए।' बता दें कि बुधवार को शुरू हुए इस हवाई हमले में अब तक सीरिया के 42 नागरिकों की मौत हो गई है। यह पहला हवाई हमला नहीं है, जो रूस की तरफ से सीरिया के विद्रोही इलाके में किया गया है। इससे पहले रूसी सेना वहां की सरकार के साथ मिलकर कई बार विद्रोही इलाके को अपना निशाना बना चुकी है।
अब तक हुए कई बार हमले
इस महीने की शुरुआत में भी रूसी सेना ने सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इडलीब प्रांत के एक गांव पर हवाई हमला किया था, जिसमें कम से कम 38 लोग मारे गए थे। इससे भी पहले रूसी सेना ने मार्च में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके को निशाना बनाया था, जिसमें कुल 68 नागरिकों की मौत हो गई थी।

सीरिया के इडलीब में हवाई हमला, 38 लोगों की मौत

सीरिया में हवाई हमला, 68 लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल

Posted By: Mukul Kumar