एयर एशिया के आने के बाद से इंडियन एयर स्‍पेस में एक बार फिर प्राइस वॉर छिड़ गया है. एयर एशिया ने अब बंगलुरू कोच्‍चि के रूट पर नए ऑफर की पेशकश की है.


मंगलवार से बुकिंग शुरूमलेशिया बेस्ड एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ने अपने बंगलुरु-कोच्ची सर्विस की शुरुआत सिर्फ 500 रुपये की टिकट से की है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग सोमवार मिडनाइट यानी मंगलवार से शुरू हो गई है. यह बुकिंग सिर्फ 20 जुलाई से 25 अक्टूबर तक के सफर के लिए वैलिड होगी.बंगलुरु गोवा सर्विस पहले ही शुरु हो चुकी है
एयर एशिया के सीईओ मिटू चांदिल्य ने मंगलवार को कहा कि हम अपनी पेशकश के कुछ दिनों के भीतर ही तीसरी सर्विस (कोच्ची) की एनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्साहित हैं. हमारी सर्विसेज को मिली शानदार रिस्पांस मिला है. जिससे हमारा मनोबल और बढ़ा है. हम अपनी तीसरी सर्विस के लिए एनालिसिस का काम पूरा कर चुके हैं. हमें यकीन है कि पहली बार फ्लाइट से ट्रैवेल करने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों  तक अपनी पहुंच बना पाएंगे. इसके साथ ही हम अपने वादे के अनुसार क्वालिटी सर्विस भी देंगे. इससे पहले एयरएशिया 12 जून को बंगलुरु-गोवा विमान सेवा शुरू कर चुका है. साथ ही 19 जुलाई से बेंगलूर-चेन्नई सेवा की शुरुआत करने की घोषणा भी एयरलाइन कंपनी कर चुकी है.छोटे शहरों के लिए ऑफर लाएगी एयर एशिया


इससे पहले मिंटू चांडिल्य ने कहा था कि एयर एशिया की अगली प्लानिंग टू टीयर सिटीज में अफोर्डेबल सर्विस अवेलेबल कराना है. इसके लिए कंपनी मार्केट प्राइस से 35 फीसदी कम रेट की टिकट से शुरुआत कर सकती है. इसके साथ ही एयरलाइन सेक्टर में प्राइसवॉर तेज होता जा रहा है. इससे पहले इंडिगो, गो एयर और स्पाइस जेट भी लुभावने डिस्काउंट ऑफर दे चुकी हैं.

Posted By: Shweta Mishra