Bareilly : बरेलियंस के हवा में उड़ान भरने का सपना हकीकत में बदलने वाला है. फ्राइडे को सिविल एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने डीएम अभिषेक प्रकाश के साथ त्रिशूल एयरबेस के पास मयूर वन चेतना व आंवला में इफ्को के पास जमीन का हवाई सर्वे किया. नए प्रपोजल के साथ टीम अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगी. सके बाद आगे का आगे की उड़ान का रास्ता साफ हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो दो साल में रेलियंस मयूर वन चेतना से हवाई यात्रा कर सकेंगे.


Air terminal की उम्मीद ज्यादा


सिविल एविएशन के डायरेक्टर देवेंद्र स्वरूप ने सर्वे के बाद बताया कि मयूर वन चेतना में सिविल एयर इंक्लेव या टर्मिनल के लिए सर्वे किया गया। इसके अलावा आंवला में एयरपोर्ट की संभावना के लिए सर्वे किया गया। फरदर स्टडी, फाइनेंशियल बजट व अदर हर्डल देखे गए.एयरपोर्ट के लिए करीब 100 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसके निर्माण के लिए पांच से दस साल का वक्त लग सकता है। वहीं सिविल एयर टर्मिनल के लिए 25 एकड़ की जमीन चाहिए और इसके शुरू होने में डेढ़ से दो साल का वक्त ही लगेगा। अगर एयरपोर्ट बना तो इसका फायदा अगले 100 सालों तक लोगों को मिलेगा। टीम द्वारा पहली बार निरीक्षण किया गया है। इसके लिए बरेली का इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस, इंड्रस्टी व अन्य पहलुओं को देखकर ही डिसीजन लिया जाएगा। बता दें कि 1997 में जो प्रस्ताव था उसके लिए मयूर वन चेतना में ऑफिस यूज के लिए एयर पट्टी बननी थी लेकिन अब पब्लिक के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। वैसे तो डिसीजन हाईकमान को ही लेना है लेकिन एयर टर्मिनल बेस्ट ऑप्शन रहेगा।तो दो साल में air terminal

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम पी सी मित्तल ने बताया कि एयर टर्मिनल के निर्माण में सिर्फ डेढ़ से दो साल का वक्त लगेगा। इसके लिए रनवे बनाने की जरूरत नहीं होगी। त्रिशूल एयरबेस के रनवे को यूज किया जा सकेगा। सिर्फ टर्मिनल के लिए बिल्डिंग तैयार करनी होगी। इस पर 70 से 75 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। यहां एयरबस के उड़ान भरने की भी सुविधा होगी। बरेलियंस की सुविधा के लिए फस्र्ट एंड बेस्ट आप्शन एयर टर्मिनल रहेगा।मयूर वन चेतना व आंवला में सर्वे

फ्राइडे टीम के मेंबर्स दोपहर एक  बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरे। टीम में सिविल एविएशन डिपार्टमेंट यूपी के डायरेक्टर देवेंद्र स्वरूप, एविएशन मिनिस्ट्री के स्पेशल सेक्रेटरी एस के रघुवंशी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर पीसी मित्तल और डिप्टी जीएम मनमोहन सिंह शामिल थे। टीम सबसे पहले डीएम के कैंप कार्यालय पहुंची। यहां करीब आधा घंटा तक एयरपोर्ट के लिए लैंड सर्वे व अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद टीम ने पुलिस लाइन से ही सर्वे के लिए उड़ान भरी। टीम ने मयूर वन चेतना और आंवला में हवाई निरीक्षण किया। सर्वे के बाद टीम द्वारा कई इंपॉर्टेंट डिसीजन लिए गए और टीम 4 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गई। बरेली से पहले टीम ने मुरादाबाद में एयर टर्मिनल का भी निरीक्षण किया। वहां पर टर्मिनल लगभग तैयार है। जल्द ही रिपोर्ट के बाद हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।Bareillians को जल्द मिलेगा giftडीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि फ्राइडे को प्राइमरी सर्वे किया गया। बरेलियंस की सुविधा के लिए एयर एविएशन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ज्वाइंट टीम ने सर्वे किया। इस दौरान त्रिशूल के दौरान 25 एकड़ जमीन का हवाई सर्वे किया गया। आंवला में इफ्को के पास रेलवे लाइन के किनारे खाली पड़ी जमीन का सर्वे किया गया। प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। बाकी डिसीजन टीम की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बरेलियंस की उम्मीदों को जल्द पंख लग जाएंगे।

Posted By: Inextlive