- 21 दिसंबर को होम सेक्रेट्री द्वारा ली गई थी एयरोड्रम कमेटी की बैठक

- एयरपोर्ट की सिक्योरिटी और टाइट करने की कवायद शुरू

DEHRADUN: देहरादून एयरपोर्ट, जौलीग्रांट के विस्तारीकरण और यात्रियों की लगातार बढ़ रही आमद को देखते हुए यहां की सुरक्षा और टाइट की जा रही है। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में पहले से सीआईएसएफ तैनात है। हाल ही में एयरपोर्ट की एयरोड्रम कमेटी की कॉन्फिडेंशियल मीटिंग में सिक्योरिटी को लेकर कई फैसले लिए गए थे, जिनपर अमल शुरू कर दिया गया है।

जरूरत पड़ी तो एनएसजी होगी तैनात

देहरादून एयरपोर्ट का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। कई प्रदेशों के लिए यहां से सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं और पैसेंजर्स की संख्या भी लगातार यहां बढ़ रही है। एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तब्दील करने को लेकर भी कवायद जारी हैं। ऐसे में यहां किसी आतंकी घटना या प्लेन हाईजैकिंग की कोशिशों से इनकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि ऐसी सूरत में यहां नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को भी तैनात किया जाएगा। इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Posted By: Inextlive