भारती एयरटेल ने गूगल के साथ पार्टनरशिप कर 'फ्री जोन' सर्विस लांच की है. इस सर्विस से इंडियन एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स को वेब सर्च और फीचर फ्रेंडली फोन में जीमेल और गूगल प्लस का फ्री एक्सेस मिलेगी.


ये हैं 'फ्री जोन' सर्विस के की प्वाइंट्सइस सर्विस को यूज करने वाले यूजर्स को मिलेगा मोबाइल ब्राउजर से अनलिमिटेड जीमेल एक्सेस पर यूजर को किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करने के लिए और ईमेल में आए लिंक्स को एक्सेस करने के लिए पे करना पड़ेगा.गूगल सर्च को यूज करके यूजर वेबसाइट का पहला पेज फ्री में एकसेस कर सकता है पर वेबसाइट के और डीटेल में जाने के लिए और अंदर के पेजेस एक्सेस करने के लिए डाटा पैकेज खरीदना पड़ेगा.गूगल+ के यूजर्स फ्रेंड्स और पब्लिक के साथ फ्री में फोटोज शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स क्रिकेट, म्यूजिक, मूवीज या न्यूज जैसे अपने किसी भी फेवरेट टॉपिक्स के अपडेट्स को इस सर्विस से फॉलो कर सकते हैं. एयरटेल कस्टमर्स www.airtel.in/freezone पर जाकर इस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं.


गूगल के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अनन्दन का कहना है कि इस सर्विस से लोगों को इंफार्मेशन का ईजी एक्सेस मिल जाएगा जो सबके लिए फायदेमंद होगा चाहे वो कोई एक इंडिविड्युअल हो या फिर वो कई सारे छोटे-छोटे बिसनेसेस जो वेब पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हों.

भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग, कंज्यूमर बिजनेस ऑफिसर एन राजाराम का कहना है कि इंडियन मार्केट में जहां फीचर फोन्स प्रीडॉमिनेट हैं वहां फ्री जोन की हमारी गूगल के साथ एसोसियेशन कई लोगों को मोबाइल इंटरनेट की पावर को समझने में हेल्प करेगी. इसके अलावा लोग बगैर किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट दिए मनचाही इंफार्मेशन को सर्च करने के साथ-साथ ईमेल्स भी चेक कर सकेंगे. यानि वरच्युअली कनेक्टेड रहेंगे उन सभी से जो आपके वर्च्युअल वर्ल्ड में हैं.

Posted By: Surabhi Yadav