सर्किलों के बीच 3जी रोमिंगं सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्णय को दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट द्वारा वैध ठहराने के बाद एयरटेल ने आठ सर्किलों में अपनी सेवाएं फिर शुरू करने की रविवार को घोषणा की.


यूपी ईस्ट सहित आठ सर्किल में फिर से 3जीकंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि 3जी रोमिंग सेवाएं सोमवार से यूपी (पूर्व), हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़, गुजरात और कोलकाता में बहाल हो जाएंगी.प्री पेड कस्टमर अभी से उठा सकते हैं लाभकंपनी ने कहा कि कोलकाता में ग्राहक 5 पैक से पैक का चयन कर एयरटेल पर 3जी रोमिंग का लाभ उठाना अभी से ही शुरू कर सकते हैं, जबकि पोस्टपेड ग्राहक जल्द ही 3जी रोमिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.टीडीसैट की हरी झंडी के बाद सर्विस बहालगौरतलब है कि दिल्ली में टीडीसैट की एक पीठ ने कहा था कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर के बीच 3जी आईसीआर (इंट्रासर्ल रोमिंग) समझौते से लाइसेंस समझौते का उल्लंघन नहीं होता.

Posted By: Satyendra Kumar Singh