-छात्र नेताओं ने पीयू वीसी रास बिहारी सिंह से मांगा इस्तीफा

PATNA: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सत्ता का हस्तक्षेप और धांधली का आरोप लगाते हुए शनिवार को एआईएसएफ, आइसा और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने पीयू गेट पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पीयू के वीसी रास बिहारी सिंह की इस्तीफे की मांग की। गेट पर दर्जनों छात्र-छात्राओं का जत्था जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए पहुंचा और जमकर नारेबाजी की। वीसी इस्तीफा दो, सत्ता की दलाली करना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। साथ ही वहां एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए महागठबंधन की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रही भाग्य भारती ने कहा कि शुरुआत से ही वीसी का रवैया संदेहास्पद था। मेरे उम्मीदवारी को पैनल से ही गायब करने साजिश की गई थी लेकिन प्रदर्शन के बाद पीयू दवाब में आकर इसे वापस लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर का सीधा हस्तक्षेप छात्रसंघ चुनाव में रहा। अगर वीसी इस्तीफा नहीं देते हैं आगे तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। छात्र राजद के पीयू इकाई के अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिस तरह से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, उसकी निंदा करते हैं, और पीयू वीसी से इस्तीफे की मांग करते हैं। आइसा के छात्र नेता दानिश ने कहा कि जबतक पीयू वीसी इस्तीफा नहीं लिया जाएगा तब तक चुनाव फेयर नहीं हो सकता है। एआईएसएफ की कार्यकारणी के सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि 5000 मतपत्र का कोई लेखा-जोखा नहीं है। उपाध्यक्ष पद के उमीदवार गगन कुमार, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विक्रांत, आइसा के रामजी यादव, एआईएसएफ के राज्यकार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार, जिला सचिव जन्मेजय कुमार और राजद के रंजन कुमार ने भी अपनी बातें रखीं।

Posted By: Inextlive