Meerut : ऐश्वर्या सिंह ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से ट्रेनिंग लेकर एक महिला अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया है। ऐश्वर्या ब्रिगेडियर समरवीर सिंह की पुत्री हैं और मानती हैं कि बचपन से ही नेतृत्व के गुण उन्हें अपने पिता से सीखने को मिले। मां मंजूषा की भूमिका हर पल ये एहसास दिलाने की रही कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। ऐश्वर्या आर्मी पब्लिक स्कूल सागर, सैनिक स्कूल झारखण्ड, संत हिरदाराम कॉलेज भोपाल तथा वनस्थली महिला महाविद्यालय राजस्थान से पढ़ाई की है। ज्वलंत मुद्दों पर किताबें पढ़ना, एनसीसी, घुड़सवारी, आर्ट और बास्केटबॉल खेल में विशेष रुचि रखने के साथ-साथ उन्होंने इन क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां भी हासिल की हैं। ऐश्वर्या का पैतृक गांव बुलंदशहर के सुखलालपुर में है। ऐश्वर्या का कहना है कि समय का यह दौर मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा कि मेरा चयन भारतीय वायु सेना और थल सेना दोनों के लिए प्रथम अवसर में ही हो गया लेकिन भारतीय थल सेना कि चुनौतियों ने मुझे हमेशा प्रभावित किया था इसलिए मैंने थल सेना को ही देश सेवा के लिए चुना।

Posted By: Inextlive