अजय देवगन को फिल्‍मों में काम करते हुए 25 साल हो गए हैं। उन्‍होंने बतौर एक्‍शन हीरो शुरूआत की थी और अब वो एक वर्सेटाइल एक्‍टर के रूप में स्‍थापित हो चुके हैं। पहली फिल्‍म फूल और कांटे से लेकर हालिया रिलीज शिवॉय तक उन्‍होंने हर तरह की फिल्‍म की और शोहरत भी हासिल की। इस बीच सबसे खास बात रही कि उनकी फिल्‍मों के कुछ गाने बेहद लोकप्रिय हुए विशेष रूप से उस दर्शक वर्ग में जो आज भी मल्‍टीफ्लेक्‍स का दर्शक नहीं है। चलिए ऐसे ही ग्‍यारह गानों को आपको सुनवाते हैं।

प्यार के लिए चार पल कम नहीं थे (दिल क्या करे, 1999)


मैंने प्यार तुम्ही से किया है (फूल और कांटे, 1991)

धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है (फूल और कांटे, 1991)

अजनबी मुझको इतना बता (प्यार तो होना ही था, 1998)

जीता था जिसके लिए (दिलवाले, 1994)

ला कागज कलम दवात ला (सुहाग, 1994)

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे (दिलवाले, 1994)

आइये आपका इंतजार था (विजयपथ, 1994)

लाल लाल होंठों पे (नाजायज, 1995)

आज है सगाई सुन लड़की के भाई (प्यार तो होना ही था, 1998)

राह में उनसे मुलाकात हो गयी (विजयपथ, 1994)
देखें अजय देवगन की बेटी की ऑन स्क्रीन तस्वीरें
अजय देवगन ने अपनी बेटी को लेकर किया ये खुलासा, सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड
'फूल और कांटे' से पहले ही 1985 में 'मास्टर छोटू' बनकर पर्दे पर आ चुके थे अजय देवगन, देखिए तस्वीर

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth