-चांटों रोड जाम से जूझते रहे लोग

JAMSHEDPUR : झारखंड को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की मांग को लेकर ट्यूजडे को आजसू ने पार्टी ने धरना दिया। यह प्रोग्राम पूरे स्टेट में चला। इसके तहत सभी डिस्ट्रिचट हेडचवार्टर पर आजसू लीडर्स और कैडर्स ने धरना में शामिल हुए। सिटी में भी आजसू के इस हल्ला बोल प्रोग्राम का असर काफी देर तक डिस्ट्रिचट कलेचट्रेट के पास देखने को मिला।

आने-जाने वालों को हुई परेशानी

आजसू के इस हल्ला बोल प्रोग्राम का आयोजन राचय को स्पेशल स्टेट का दर्ज दिलाने के लिए किया गया था लेकिन इस दौरान लोगों को काफी प्रॉचलम फेस करनी पड़ी। धरना के दौरान पुलिस तो डीसी ऑफिस कैचपस की सिचयोरिटी के लिए खड़ी थी, लेकिन प्रदर्शन के दौरान हो रहे रोड जाम की ओर किसी का चयान नहीं था। रास्ते से आने-जाने वालों लोगों की परेशानी को कोई नहीं समझ रहा था। आजसू नेता बीच रोड पर ही खड़े रहे इचहोंने रोड पर ही व्हीकल्स की पार्किग भी कर दी थी। जिससे जाम की स्थिति उचपचन हो रही थी। प्रदर्शन में जुगसलाई के आजसू एमएलए रामचंद्र सहिस के अलावा महानगर प्रेसिडेंट बाबर खान, सुनील महतो, मौलाना अंसार खान, मजहरुल हक, अलीम अंसारी, संजय, राजू शर्मा, अनिल कुमार, राहत खान सहित अचय प्रेजेंट थे।

Posted By: Inextlive