Jamshedpur : आजसू लीडर तिलेश्वर साहू की हत्या के विरोध में संडे को आजसू द्वारा आहूत झारखंड बंद का सिटी में मिला-जुला असर देखने को मिला. आजसू कार्यकर्ता मार्निंग में नहीं निकले थे जिस कारण मार्निंग में हर एक्टिविटी नार्मल थी. लगभग 11 बजे आजसू कार्यकर्ता बंद कराने सडक़ों पर निकले. इसके बाद थोड़ी देर के लिए माहौल पैनिक हो गया. उधर लांग रूट की ज्यादातर बसें कम ही चलीं.

गाड़ी का शीशा तोड़ा
बंद के दौरान आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साकची कालीमाटी रोड में दो ऑटो का शीशा तोड़ दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और कई को वहां से अरेस्ट भी किया गया। बर्मामाइंस में भी आजसू नेताओं ने एक बस का शीशा तोड़ दिया।


मानगो ब्रिज पर लगा जाम
इन दो घटनाओं को लेकर माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था। इस दौरान आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। मानगो पुल पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने के कारण व्हीकल्स की लंबी लाइन लग गई, जिससे ट्रैफिक भी काफी अफेक्टेड हुआ। काफी देर तक रोड पर जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने जाम हटवाया।


NH-33 पर भी किया प्रदर्शन
इस प्रदर्शन के कारण कुछ एरिया में दुकानें व पेट्रोल पंप भी बंद हो गए, थोड़ी देर बाद सिचुएशन नॉर्मल हो गया और दुकानें व पेट्रोल पंप पहले की तरह खुल गए। इस बीच आजसू के महानगर अध्यक्ष बाबर खान ने पारडीह के पास एनएच-33 पर व्हीकल्स को रोका, साथ ही मानगो चौक पर भी टायर जलाकर विरोध किया गया।

पुलिस ने किया arrest
बंद कराने निकले आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं को विभिन्न जगहों से अरेस्ट भी किया गया। साकची पुलिस ने चंद्रेश्वर पांडेय, मो। शाहबाज, विनोद डे, मौलाना अंसार खान, मो। नासिर, राजू यादव, मो। शहंशाह, मो। शहजादा, फैयाज खान, रिजवान खान सहित अन्य को अरेस्ट कर लिया। डिस्ट्रिक्ट के रूरल एरिया में भी बंद का खास असर देखने को नहीं मिला।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive