15 जून. पंडरा कृषि प्रांगण समिति. सुबह का समय. अंदर जारी थी काउंटिंग. आसपास मौजूद लोग थोड़ा तनाव लिए दिख रहे थे. सबको रिजल्ट की घोषणा का इंतजार था. हर पल 'पहाड़Ó सा लग रहा था. तपिश में हलक को पानी से तर करते हुए सब जानकारी लेने में जुटे थे. इसी बीच चंद यूथ काफी खुश नजर आने लगे. ये 'लोगÓ आजसू सपोर्टर थे. खबर मिली हटिया बाई-इलेक्शन में आजसू कैंडिडेट नवीन जायसवाल जीतने के करीब हैैं. आखिरकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी केके सोन ने इलेक्शन के रिजल्ट की घोषणा कर दी. नवीन जायसवाल ने 41 332 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेवीएम के अजय नाथ शाहदेव को हरा दिया.


BJP को third position

काउंटिंग 18 राउंड तक चली। इसमें थर्ड पोजिशन पर बीजेपी के रामजीलाल सारडा और फोर्थ पर कांग्रेस के सुनील सहाय रहे। नवीन जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय नाथ शाहदेव को 11, 558 मतों से शिकस्त दी। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सहाय की जमानत जब्त हो गई.

आठ बजे से जुटने लगे समर्थक
फ्राइडे की सुबह आठ बजे से ही पंडरा कृषि प्रांगण समिति के सामने स्थित सड़क के दोनों किनारों पर बीजेपी, आजसू, जेवीएम, कांग्रेस जैसी महत्वपूर्ण पार्टियों के समर्थक टेंट और तंबू लगाकर बैठ रहे थे। हर पार्टी के नेता एक-एक कर अपने चाहनेवालों का वेलकम कर रहे थे। मौके पर कोई  कोई अपने सहयोगी को जीत का भरोसा दिला रहा था, तो कोई वोटरों के द्वारा धोखा की बात कह रहा था। एक बंदे का कहना था कि नेशनल पार्टी ही हटिया की कमान एक बार फिर थामेगी। छोटी-मोटी पार्टियां तो बिखर जाएंगी। इन सबके बीच कभी आजसू के समर्थक बीजेपी के खेमे में जाकर हालचाल लेते थे, तो कभी कांग्रेस के समर्थक जेवीएम खेमे में जाकर हाल-चाल लेते थे. 

पांच मिनट पर बजता था मोबाइल
मतगणना स्थल पर सबसे ज्यादा जो कॉमन बात थी, वो थी डिफरेंट रिंग टोन्स की हर दो मिनट पर गूंजती आवाज। सारी पब्लिक रिजल्ट जानने को बेचैन थी। ऐसे में मतगणना स्थल पर बैठे पोलिंग एजेंट मोबाइल पर पल-पल आ रहे कॉल का जवाब देते दिख रहे थे। एग्जाक्ट फिगर किसी को भी नहीं मिल पा रहा था। 9:49: 48 सेकेंड पर मतगणना का फस्र्ट राउंड खत्म हुआ। उस समय आजसू 4143, कांग्रेस 1526, बीजेपी, 1220, जेवीएम 1828 तथा निर्दलीय वीरेंद्र भगत को 3447 वोट मिलने की सूचना आई।

झूम उठे आजसू समर्थक
इधर फस्र्ट इनफॉर्मेशन जैसे ही बाहर आई कि आजसू समर्थक झूम उठे। जोश-जुनून हौले-हौले परवान चढऩे लगा। आजसू समर्थक, जिनमें से ज्यादातर यूथ थे, आजसू जिंदाबाद, सुदेश महतो जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो-नवीन जायसवाल जैसा हो, के नारे लगातार लगाने लगे। एक समर्थक तो पटाखे का इंतजाम करने में लग गया.

फिर बढ़ता गया भीड़ का जोश
फस्र्ट राउंड में आजसू की बढ़त की सूचना पाने के साथ ही कैंडिडेट्स ने एक-दूसरे को गले लगाना शुरू कर दिया। बोलेरो, स्कॉरपियो और छोटे वाहनों से आजसू के समर्थक आने लगे। कोई माथे पर आजसू की पट्टी बांधे था, तो कोई हाथों में केला लेकर झूम रहा था। एक बंदा तो ऑटो में केले के पेड़ को लेकर ही जश्न मनाने को आ धमका.और फिर शुरू हो गया  एक दूसरे को रंग-अबीर लगाने का दौर। हर राउंड के बाद दोगुना होता गया जोश और जुनून। इस दौरान सड़क पर जाम सा लग गया। पुलिस को भी रोड क्लीयर करने च्ें अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। टेंथ राउंड के बाद तो समर्थकों ने पटाखा फोडऩा शुरू कर दिया। अबीर-गुलाल से हवा रंगीन हो उठी। हर चेहरा रंग से पुता नजर आने लगा। झूमते-नाचते समर्थक नारे लगा रहे थे -जीतेगा भाई, जीतेगा, नवीन जायसवाल जीतेगा.

Posted By: Inextlive