- संतों पर अखाड़े की फसल व मवेशी बेचने का आरोप

HARIDWAR: श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में संपत्ति को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर संपत्ति कब्जा कर खुद-बुर्द करने का आरोप लगा रहे हैं. सैटरडे को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार संतों के खिलाफ गेहूं की फसल चोरी और मवेशी बेचने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने शुरू की जांच

हरिद्वार के पास एक्कड़ कलां में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल का आश्रम है. इसी की संपत्ति को लेकर अखाड़े में दो पक्ष आमने-सामने हैं. अखाड़ा अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदेव सिंह ने महंत प्रेमदास पर अखाड़े की संपत्ति पर कब्जा का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष के महंत प्रेमदास भी श्री महंत ज्ञानदेव सिंह पर ऐसे ही आरोप लगा रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच तनातनी को देखते हुए आश्रम में पीएसी तैनात की गई है. अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह एक्कड़ कलां में आश्रम की देखरेख का जिम्मा महंत अमनदीप सिंह को सौंपा हुआ है. सैटरडे को महंत अमनदीप सिंह ने पथरी थाने में तहरीर दी. तहरीर में आरोप है कि बाबा प्रेमसिंह भूरीवाले, कश्मीर सिंह भूरी वाले, मुन्तजिम और कुलवीर सिंह ने आश्रम के गेहूं की फसल काटकर पांच लाख रुपये में बेच दी. इसके अलावा एक गाय और भैंस भी चोरी से बेच दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Posted By: Ravi Pal