अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

ALLAHABAD: अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान की ओर से रविवार को अलोपीबाग स्थित संस्थान के परिसर में होली मिलन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष बजरंगी सिंह, महामंत्री अनीता सचान व डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए हास्य कवि अशोक बेशरम ने 'सिरफिरोशी की तमन्ना सिरफिरों के दिल में है, क्या पता कितना कमीशन किसके किसके बिल में है' पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया।

कवि शिव शरण बंधु ने 'रहते रहते घर में घर हो जाते हैं, चलते चलते लोग सफर हो जाते हैं। राजनीति में कुछ लोगों की आदत है, जिधर बनी सरकार उधर हो जाते हैं' पंक्तियां सुनाई तो श्रोताओं ने उनका स्वागत तालियां बजाकर किया। शैलेन्द्र मधुर ने हम हवेली के कबूतर हैं खुली छत के नहीं, दायरा उड़ने का बढ़ जाए तो मर सकते हैं पंक्तियां सुनाई।

सम्मेलन में अशोक स्नेही, नजर इलाहाबादी, अजय प्रेमी, आभा मधुर व धनंजय शाश्वत ने अपनी रचनाएं सुनाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम दुलार पटेल, ज्ञान सिंह पटेल, रतन राज सिंह, राम निहोर पटेल, मानिक चंद्र पटेल, रघुराज सिंह पटेल, राम आसरे पटेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive