बॉलीवुड के खिलाड एक्‍टर अक्षय कुमार को लंदन के हीथ्रो एअरपोर्ट पर बदसलूकी का शिकार होना पड़ा। इसको लेकर बताया गया है कि अक्षय ने अधिकारियों से निजी जगह पर बैठाए जाने की गुजारिश की थी लेकिन अधिकारियों ने इस बात को ठुकरा दिया। ऐसे में यहां उनको काफी बदसलूकी झेलनी पड़ी।

ऐसा है मामला
बता दें कि फिल्म 'रुस्तम' की शूटिंग के सिलसिले में अक्षय कुमार अगले 15 दिनों तक लंदन में रहने वाले हैं। बुधवार को ही अक्षय अपने निजी ट्रेनर के साथ मुंबई से लंदन पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें जनरल होल्डिंग एरिया में रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि अक्षय के पास वैध वीजा नहीं था। इस कारण दिक्कत हुई।
ऐसी हुई घटना
जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी कुमार के साथ यह घटना लंदन के हीथ्रो एअरपोर्ट पर घटी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कनाडा के नागरिक को ही टूरिस्ट के तौर पर ब्रिटेन में बिना वीजा आने की इजाजत है। अधिकारियों के मुताबिक अक्षय ने बताया कि वह फिल्म शूटिंग के लिए लंदन आए हैं, लेकिन इसके लिए वीजा की जरूरत होती है। इसीलिए उन्हें रोका गया था।
अक्षय ने किया स्पष्ट
हालांकि अक्षय कुमार ने इस बारे में स्पष्ट किया कि उनके पास वैध वीजा मौजूद था। ऐसे में कुछ समय बाद यह मामला सुलझ गया था। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के मामले सामने आ चुके हैं। किंग खान भी इससे गुजर चुके हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma