अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा 8 जून को चाइना में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर डाली। इंडिया से ज्यादा अक्षय कुमार की फिल्म को चीन में पसंद किया जा रहा है। चलिए जानते हैं अब तक कितनी कमाई की है।


पहले ही दिन कमाए इतने करोड़features@inext.co.inKANPUR : बीते फ्राइडे अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को चीन में टॉयलेट हीरो नाम से रिलीज किया गया। इस फिल्म ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इसने चीन में पहले ही दिन 15.94 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। ऑडियंस का रिस्पांस देखते हुए आगे भी इससे शानदार कमाई की उम्मीद की जा रही है। इंडिया में कमाए थे इतने


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कंटेट ड्रिवेन इंडियन फिल्म्स ने चीन में धमाका मचाया हुआ है। टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने शानदार ओपनिंग की है। यह फिल्म चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर पर रही। फ्राइडे को इसने 15.94 करोड़ रुपए की कमाई करी।' पिछले साल इंडिया में रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसे श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है।अक्षय ने दी चीन में रिलीज की जानकारी

टॉयलेट एक प्रेम कथा के स्टार अक्षय कुमार ने फिल्म के चीन में रिलीज होने की जानकारी दी। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने फैंस के लिए चाइना में रिलीज हुआ टॉयलेट का पोस्टर साझा किया। इस पोस्ट में अक्षय कुमार ने फिल्म की चाइना रिलाज डेट भी बताई और साथ ही ये कितने स्क्रिन्स पर रिलीज होगी ये भी बताया। हालांकि इस फिल्म को चाइना(4300 Screens) में इंडिया से ज्यादा स्क्रिन्स मिली हैं। हाउसफुल 4 में अक्षय, संजय और कृति सनोन को आएंगे पुनर्जन्म के सपने!सलमान ने अपनी तुलना की अक्षय और शाहरुख से, कहा नहीं करना है ऐसा रोल

Posted By: Vandana Sharma