पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाला इंडिया का 'मिशन मंगलयान' अब मूवी के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है. यह खबर जितनी एक्साइटिंग है उतनी ही इंटरेस्टिंग है इस मूवी के शुरू होने की कहानी।

hitlist@mid-day.com
मुंबई। अक्षय कुमार स्टारर मूवी मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होनी है। इस मूवी का टीजर कल रिलीज कर दिया गया। इस मूवी में अक्षय एक सीनियर साइंटिस्ट का रोल कर रहे हैं। यह इंडिया के 'मिशन मंगलयान' की सक्सेस में शामिल महिला इंजीनियर्स के रोल पर रोशनी डालेगी। कम ही लोग जानते हैं कि इस मूवी से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे जगन शक्ति के रिश्तेदार उस वक्त 'इसरो' में साइंटिस्ट थे जब 'मार्स मिशन' को अंजाम दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अक्षय को अपनी मूवी की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच करने से पहले इस डायरेक्टर ने करीब तीन साल अपनी मूवी के सब्जेक्ट पर रिसर्च में बिताए थे। बता दें कि इस मूवी में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू जैसी एक्टे्रसेस 'इसरो' की साइंटिस्ट के रोल में नजर आएंगी.

Mission Mars... Teaser of #MissionMangal... 15 Aug 2019 release. pic.twitter.com/IOEZ3tZifz

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2019


पहले भी किया है अक्षय संग काम
इस मूवी की क्रिएटिव टीम से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'अक्षय और जगन का साथ बहुत पुराना है। अक्षय की मूवी हॉलीडे में वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे और फिर उन्होंने पैडमैन मूवी में भी साथ काम किया. पैडमैन की शूटिंग के दौरान ही जगन ने उन्हें मिशन मंगल के बारे में बताया था। अक्षय इस बात से बहुत इम्प्रेस हुए थे कि जगन को 'मार्स ऑर्बिट मिशन' से जुड़ी छोटी-छोटी बारीकियां भी पता थीं। वह इस फिल्ममेकर की रिसर्च देखकर हैरान थे।'
डायरेक्टर के पैशन ने किया बहुत इम्प्रेस
सोर्स ने आगे बताया, 'थोड़ी जानकारी हासिल करने के बाद अक्षय को पता चला कि जगन को इस सब्जेक्ट के बारे में बारीकियां 'इसरो' में काम करने वाले उनके साइंटिस्ट रिश्तेदार से मिली थीं। जगन भी अपने उस रिश्तेदार से इस मिशन के बारे में सुनकर हैरान रह गए थे पर यह फैसला उनका था कि वह अपनी मूवी को इस प्रोग्राम से जुड़ी महिला साइंटिस्ट्स के नजरिए से दिखाएंगे। जब अक्षय और इस मूवी के प्रोड्यूसर आर बाल्की ने जगन का पैशन देखा तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट में उनका साथ देने का फैसला किया। वे जानते थे कि यह फिल्ममेकर एक इंस्पायरिंग स्टोरी बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहा है।' सोर्स ने आगे बताया कि भले ही इस मूवी की स्टोरी एक सच्ची घटना पर बेस्ड हो पर इसकी क्रिएटिव टीम ने इसे बनाने में थोड़ी सिनेमैटिक लिबर्टी ली है।

Posted By: Molly Seth