ALLAHABAD: आज अल कौसर सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को खुल्दाबाद स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह में प्रधान मजिस्ट्रेट मयंक त्रिपाठी की अध्यक्षता में किशोरों में बढ़ते अपराध विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष व बालमित्र नाजिया नफीस ने बताया कि संगोष्ठी के माध्यम से किशोरों से यह जानने का प्रयास किया गया कि आखिर क्या कारण हैं जो किशोरों में अपराध करने दर में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। गलत लत व मंहगे शौक बच्चों को अपराधी बना रहा है। प्रधान मजिस्ट्रेट मयंक त्रिपाठी ने न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला तथा बच्चों से जीवन में अनुशासित होकर अच्छे नागरिक बनने की अपील की। नाजिया नफीस ने बच्चों से कहा कि वह दृढ़ संकल्पित होकर विचारों की शुद्धता के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करें। मन मे संकल्प लें कि जो ईश्वर ने उन्हें दिया है उसी से संतोष करेंगे वह बिना गलत रास्ते पर गये बेहतर करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान बोर्ड सदस्य लता श्रीवास्तव, समिति सदस्य हसन जैदी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive