Bareilly : इस्लामिया ग्राउंड में परचम कुसाई के साथ दरगाह-ए-आला हजरत के 95वें उर्स-ए-रजवी का आगाज होगा. तीन दिनों तक चलने वाले उर्स में परचम कुसाई सज्जादानशीन हजरत मौलाना सुब्‍हान रजा खां सुब्‍हानी मियां करेंगे. ये जुलूस आजमनगर से शुरू होकर दरगाह-ए-आला हजरत होते हुए इस्लामियां ग्राउंड पहुंचेगा. 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले इस तीन रोजा उर्स में दस लाख से अधिक जायरीन के शामिल होने की पॉसिबिलिटीज हैं.


Foreign से आएंगे जायरीनमौलवी अशरफ हुसैन खां उर्फ प्यारे मियां ने बताया कि इस उर्स पर देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, जापान, सऊदी अरब, हॉलैंड, दुबई, बांग्लादेश, मॉरिशस से जायरीन आते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी जायरीन आएंगे। खास बात यह है कि इस बार जायरीन में यूथ की संख्या ज्यादा होगी। Book रहेंगे hotels
उर्स पर पहुंचने वाले जायरीन के ठहरने के लिए अब तक सिटी के डिफरेंट होटल बुक हो चुके हैं। दरगाह एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि सिटी के लगभग सभी होटल्स में जायरीन के ठहरने का अरेंजमेंट किया गया है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से भी उर्स के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जायरीन के ठहरने वाले स्थानों में प्रॉपर लाइट की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा इस्लामिया ग्राउंड के साथ जीआईसी स्कूल में भी पीने के पानी का इंतजाम किया जा रहा है। इस्लामियां ग्राउंड में 200 नल लगाए जाएंगे और जीआईसी में 100 नलों की व्यवस्था की जाएगी।Railway  ने चलाई special train


उर्स को देखते हुए एनई रेलवे की तरफ से 30 दिसंबर को आला हजरत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन काठगोदाम से सुबह आठ बजे चलकर दोपहर में 12 बजे बरेली पहुंचेगी। बरेली से यह ट्रेन पुन: काठगोदाम के लिए शाम छह बजे रवाना होगी। इसके अलावा दरगाह एडमिनिस्ट्रेशन ने गोंडा पैसेंजर के अलावा पीलीभीत, टनकपुर, काठगोदाम, लखनऊ, दिल्ली आदि रूट्स पर चल रही ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की मांग की। इसके अलावा जायरीन के लिए एक्स्ट्रा टिकट विंडो भी खोली जाएगी.साथ ही रोडवेज की ओर से इस मौके पर एक्स्ट्रा बसों का भी प्रॉपर इंतजाम किया जाएगा।Schools होंगे सुविधा के केंद्रइस्लामिया गल्र्स स्कूल, इस्लामिया Žवॉयज स्कूल, खलील स्कूल, कस्तूरबा इंटर कालेज तथा कई प्राइमरी स्कूल पर सेफ्टीफुल व्यवस्था की जाएगी। वाहन स्टैंड के तौर पर राजकीय इंटर कालेज और अन्य कई स्कूल को चिन्हित किया गया है। इसी क्रम में जगह-जगह लंगर तथा चाय-नाश्ते के कैंप होंगे।

Posted By: Inextlive