क्रिकेट में आए दिन नए रिकाॅर्ड बनते आैर टूटते हैं। एेसा ही एक रिकाॅर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुुक ने बना दिया। वह पिछले दो साल से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं जोकि एक रिकाॅर्ड है।

लगातार 153 टेस्ट मैच खेले
कानपुर। दुनिया में ऐसे बहुत क्रिकेटर हैं जो चर्चा में भले न रहें लेकिन काम ऐसे कर जाते हैं जिन्हें लोग सालों याद करते हैं। इंग्लैंड के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने गुरुवार को ऐसा ही कुछ कारनामा किया जिसे शायद ही कोई तोड़ पाए। दरअसल कुक सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी ने कुक की इस खास उपलब्धि पर ट्वीट कर उनको बधाई भी दी। 24 मई को पाकिस्तान के खिलाफ कुक ने 153वां टेस्ट मैच खेला। इससे पहले यह करिश्मा ऑस्ट्रेलिया के एलन बाॅर्डर ने किया था, उन्होंने भी लगातार 153 टेस्ट खेले थे, मगर अब ये रिकाॅर्ड संयुक्त रूप से कुक और बाॅर्डर के नाम हो गया। बाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलन ने कुक की इस सफलता पर बधाई भी दी।

Alastair Cook today equals Allan Border's record for the most consecutive Tests played - a stunning 153! 🙌#ENGvPAK #howzstat pic.twitter.com/31KlBPfa20

— ICC (@ICC) May 24, 2018

2 साल से कोई टेस्ट नहीं किया है मिस
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाल एलिस्टर कुक इंग्लिश क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं। कुक ने लगातार टेस्ट खेलने की शुरुआत 2015 से की थी। वह करीब पिछले 765 दिनों से टेस्ट मैच खेल रहे, इस दौरान इंग्लैंड ने जितने भी टेस्ट खेले, कुक उस टीम का हिस्सा रहे हैं। हैरानी की बात है कि इस दौरान कुक के न तो कोई चोट लगी और न ही उन्होंने रेस्ट किया। बिना रुके वह 153 टेस्ट मैच खेल गए।
2014 से नहीं खेला वनडे
एलिस्टर कुक ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 2006 में की थी। पहले तो उन्हें सभी फाॅर्मेट में खेलने का मौका मिला, मगर धीरे-धीरे उनकी पहचान एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर होने लगी। 33 साल के इस खिलाड़ी ने पूरे करियर में सिर्फ चार टी-20 मैच खेले, जिसमें उनके नाम कुल 61 रन दर्ज हैं। वहीं वनडे की बात करें तो कुक ने 92 मैचों में 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। एलिस्टर ने अपना आखिरी टी-20 2009 में और आखिरी वनडे 2014 में खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली से आगे हैं कुक
टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक कई बड़े-बड़े दिग्गजों से आगे निकल गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी कुक से बहुत पीछे हैं। कुक के नाम जहां 154 टेस्ट मैचों में 12,028 रन दर्ज हैं तो वहीं विराट अभी तक 66 टेस्ट खेलकर सिर्फ 5554 रन बना पाए हैं। शतक की बात करें तो एलिस्टर कुक के बल्ले से 32 सेंचुरी निकल चुकी हैं, वहीं विराट के खाते में 21 शतक हैं।

2019 में शुरु होकर 2 साल चलेगा 'टेस्ट वर्ल्ड कप', बिना टॉस उछाले खेला जाएगा मैच!

दर्शकों को फिर से लगातार 2 साल देखने को मिलेगा वर्ल्डकप, क्रिकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari