राष्ट्र रक्षक समूह ने दी चेतावनी

ALLAHABAD: हाईकोर्ट के साथ ही एनजीटी ने हरे पेड़ों की कटाई पर प्रतिबंध लगा रखा है। बहुत आवश्यक होने पर परमिशन के साथ ही एक पेड़ के बदले दस पौधे लगाए जाने की शर्त भी रखी गई है। इसके बाद भी शहर में सड़क चौड़ीकरण के लिए अंधाधुंध हरे पेड़ों को काटा जा रहा है। जिसका राष्ट्र रक्षक समूह द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।

सोमवार को राष्ट्र रक्षक समूह के सदस्यों ने देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी। कहा कि अगर अनैतिक रूप से हरे पेड़ों की कटाई बंद नहीं हुई तो 29 अगस्त से राष्ट्र रक्षक समूह के सदस्य चंद्रशेखर आजाद पार्क में अनशन करने को मजबूर होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एडमिनिस्ट्रेशन की होगी। वहीं हरे पेड़ों के कटाई की शिकायत एनजीटी के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय तक की गई है। जिसमें कहा गया है कि पेड़ काटने से पहले दस पौधे लगाए जाने के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। देवांशु मेहता, सुखनंदन केसरवानी, राकेश सिंह, गीत विश्वकर्मा, अनिल आदि भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive