-डिप्टी सीएम के पिता के त्रयोदश में शामिल होने आए कई मंत्री

-सर्किट हाउस में लगा रहा मंत्रियों का जमावड़ा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता के त्रयोदश में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। इस वजह से सर्किट हाउस में सुबह से लेकर देर शाम तक मंत्रियों व भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रदेश के चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन डिप्टी सीएम के कौशांबी स्थित आवास पर आयोजित त्रयोदश में शामिल होने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने एसआरएन में हो रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। पीडब्ल्यूडी, जल निगम व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर हाल में 15 नवंबर तक काम पूरा कर लिया जाए।

मुलाकात का भी चला दौर

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता की तेरहवीं में शामिल होने के पहले प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने सोमवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। इस दौरान अपने विभाग के अधिकारियों से कार्यो के बारे में जानकारी भी ली। प्रदेश के गन्ना व औद्योगिक विकास मंत्री सुरेश राणा भी इलाहाबाद पहुंचे। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा श्रम समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग, वन एवं पर्यावरण मंत्री उपेंद्र तिवारी, समाज कल्याण राज्य मंत्री गुलाब देवी, पशुधन मंत्री एसपी सिंह बघेल, भाजपा युवा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Posted By: Inextlive