-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को सौंपा ज्ञापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को परेशान किए जाने, बिना कारण नोटिस भेजे जाने व अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने विरोध जताया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के नेतृत्व में विभिन्न व्यापार मंडलों के सदस्यों व पदाधिकारियों ने वाणिज्य कर कार्यालय पहुंच कर विरोध जताते हुए एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 एके राय को ज्ञापन सौंपा।

ट्रान-वन अभी तक नहीं पोर्टल पर

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के संयोजक संतोष पनामा ने कहा कि अमीन द्वारा खाते से जो रुपया निकाल लिया जाता है, उसका अमीन चालान नहीं देता है। इससे व्यापारियों को परेशानी होती है। व्यापारी के पास रिकार्ड के लिए कुछ भी नहीं रहता है। गल्ला एवं तिलहन संघ अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कहा कि वाणिज्य कर कमिश्नर के आदेश के खिलाफ व्यापारियों को 45-13 ए की नोटिस दी जा रही है। ट्रान-वन जीएसटी पोर्टल पर अभी तक नहीं डाला गया है। व्यापारियों का रिफंड वापस नहीं हो रहा है। सचल दल व एसआईबी द्वारा नियम विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अपील की सुनवाई जीएसटी में नहीं हो रही है।

उत्पीड़न पर होगी कार्रवाई

व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी परेशान करता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संयोजक संतोष पनामा, अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी, गया प्रसाद केसरवानी, सुशील गुप्ता, राजू वैश्य, राजकुमार महेश्वरी, संजीव बजाज, जयकिशन केसरवानी, शिवमूरत गुप्ता, मूलचंद गुप्ता, राधेश्याम केसरवानी, कैलाश बिहारी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive