लो प्रेशर की अभी से शुरू हो गई है परेशानी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ की तैयारियों में जुटे जिम्मेदार शहर के वाशिंदों की समस्या दूर नहीं कर पा रहे हैं। सीवर कनेक्टिविटी की समस्या पहले से बनी थी। अब पेयजल आपूर्ति में लो प्रेशर की समस्या बढ़ गई है। जिसकी वजह से चौक एरिया के कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

ठंड में भी बरकरार है समस्या

चौक एरिया में खोआ मंडी के पास स्थित ट्यूबवेल से चौक, ऊंचामंडी, अहिराना, गुड़मंडी, लोकनाथ व आस-पास के कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति होती है। पिछले कुछ महीने से खोआ मंडी ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति की समस्या है। गर्मी में लोगों ने इसकी शिकायत की तो वाटर लेवल कम होने की बात कही गई। बरसात के बाद अब ठंड के मौसम में भी पानी की समस्या बरकरार रहने से लोग परेशान हैं। मशीन लगाने के बाद भी कुछ देर ही लोगों को पानी मिल पा रहा है।

पेयजल आपूर्ति में हो रही दिक्कत की शिकायत कई बार जलकल के अधिकारियों से की गई। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ठंड के मौसम में पानी की समस्या होना चिंता का विषय है। चौक एरिया कुंभ मेला का प्रमुख हिस्सा है। ऐसे में अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए।

सत्येंद्र चोपड़ा पार्षद, मीरगंज

Posted By: Inextlive