-21 अधिकारी, कर्मचारी कुंभ में योगदान के लिए हुए सम्मानित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अंबाला में आयोजित 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह एवं रेल मेला 2019 में सभी जोन के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान एनसीआर जोन का जबर्दस्त जलवा रहा। कुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए एनसीआर को कुंभ शील्ड मिला। वहीं एनसीआर के 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगडी ने सम्मानित किया। वहीं अनमैंड क्रासिंग हटाने का रिकार्ड बनाने, रेल विद्युतीकरण, संरक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए जीएम एनसीआर को पुरस्कार दिया गया।

सम्मानित हुए ये अधिकारी

कुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए जीएम एनसीआर राजीव चौधरी व पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे को संयुक्त रूप से कुंभ के सफल आयोजन के लिए शील्ड दी गई। इस अवसर पर पुरस्कृत होने वालों में जीएम एनसीआर राजीव चौधरी, डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ, तत्कालीन एडीआरएम अनिल कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीओएम मनु प्रकाश दुबे, सीनियर रिजनल इंजीनियर अतुल गुप्ता, तत्कालीन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अजीत कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक अंशु पांडे, मंडल इंजीनियर आईपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक रंजन, कार्यकारी इंजीनियर जेएस तापडि़या, तत्कालीन मंडल परिचालन प्रबंधक आकांशु गोविल, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परवेज अहमद, मुख्य डेपो अधिकारी राहुल चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पीके यादव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर हिमांशु चतुर्वेदी, एसएस ई शैलेंद्र कुमार, निरीक्षक अजीत कुमार, निरीक्षक आरपीएफ पीके ओझा, टेक्नीशियन जीत नारायण बिन्द, एवं फिटर प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीएम एनसीआर राजीव चौधरी को अनमैंड क्रासिंग को हटाने एवं पूर्व प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर नसीमुद्दीन को रेल विद्युतीकरण में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Posted By: Inextlive