Meerut. अगर आपको बैंक में जरूरी काम है या ट्रांजेक्शन फंसी हुई हैं तो आज ही बैंक से जुड़े अपने सारे काम निपटा लें. कारण, कल से पांच दिन तक सरकारी बैंकों की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.

जरा समझ लें..

सभी सरकारी बैंक में 3 दिन 10, 11 व 12 अप्रैल को इलेक्शन के चलते सेवाएं बाधित रहेंगी.

शहरभर में बैंकों की ब्रांचेज में कुल स्टॉफ करीब 4 हजार है, जिसमें 3 हजार से अधिक मेल स्टॉफ है.

13 अप्रैल को सेकेंड सेटरडे होने व 14 अप्रैल को संडे होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.

अगले सोमवार यानी 15 अप्रैल से ही बैकों में काम शुरू हो पाएगा.

होगी कैश की किल्लत

पांच दिन तक बैंकों में कैश लेन-देन न होने की वजह से लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान चेस्ट से भी कैश नहीं आएगा. ऐसे में लोगों को पांच दिन तक एटीएम के भरोसे ही रहना पड़ेगा. हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना कि सभी एटीएम में पर्याप्त कैश डाला जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत न हो. इसके अलावा उन्होंने अपील भी की है कि इस दौरान लोग अधिक से अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग ही करें.

तीन दिन इलेक्शन में बैंकों के 95 प्रतिशत स्टाफ की ड्यूटी रहेगी. दो दिन बैंकों की छुट्टी है. सभी बैंकों को निर्देश लगाने के आदेश दे दिए गए हैं.

अविनाश तांती, लीड बैंक मैनेजर, मेरठ

Posted By: Lekhchand Singh