भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार मंगलवार को बंगाल आैर आेडिशा के कुछ तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं छत्तीसगढ़ आैर आसपास के इलाकों में तूफान की आशंका है।


मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की चेतावनीकानपुर। मंगलवार को तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न जाने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा तमिलनाडु, पुद्दुचेरि, केरल, आंध्र प्रदेश और इससे लगे इलाके और कर्नाटक के इलाके शीत माॅनसून से प्रभावित रहेंगे। श्रीलंका से लगे बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर रहेगा। इससे मालदीव और लक्षद्वीप भी प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके प्रभावित हो सकते हैं। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में तूफान की वजह से हालात प्रतिकूल रहेंगे।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पश्चिमी हिमालय में हलचल
पूर्वोत्तर अफगानिस्तान और आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के इलाकों में हलचल देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शीत माॅनसून की वजह से असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा रहेगा। पश्चिमोत्तर भारत के हिस्सों में अगले तीन से चार दिन में न्यूनतम तापमान यानी रात में पारा चढ़ सकता है। इन इलाकों में रात का तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में तापमान अगले एक महीने तक कोई असामान्य परिवर्तन नहीं होने वाला। पश्चिमी हिमालय, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वोत्तर के राज्य, द्वीप और पूर्वी घाट में बारिश होने की संभावना है। देश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh