पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय के पश्चिम आैर शीत माॅनसून के कारण दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में बारिश के आसार हैं। वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में कोहरा छाया रहेगा।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुद्दुचेरि, कर्नाटक, केरल और रायलसीमा के इलाकों में शीत माॅनसून का असर रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इन हिस्सों में बारिश के आसार हैं। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के कारण तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। इसका असर आसपास के समुद्र से लेकर तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है।पूर्वोत्तर राज्यों में छाया रहेगा कोहरामौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के हिस्से शीत माॅनसून से प्रभावित रहेंगे। इसके असर से इन राज्यों के इलाके कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकता है। तमिलनाडु और केरल में जगह-जगह बारिश होगी। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh