वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी हिमालय में तेज ठंडी हवाएं चलेंगीं। शीत माॅनसून के कारण उत्तर पूर्व में कोहरा छाया रहेगा। इधर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से आसपास के इलाके आने वाले दिनों में प्रभावित हो सकते हैं।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के पर्वतीय इलाके में पश्चिमी विक्षेभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण जम्मू कश्मीर के पूर्वी इलाके और पूर्वी राजस्थान तथा इसके आसपास के इलाकों में  तेज हवाएं चलेंगी। हिमालय से तेज ठंडी हवाएं चलने के कारण मौसम सर्द होने का अनुमान है। इधर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्यम में लो प्रेशर बनने की वजह से इससे लगे तटीय इलाके आने वाले समय में प्रभावित हो सकते हैं।पूर्वोत्तर और तटीय इलाकों में बारिश
शीत माॅनसून के असर से पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघलय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थान कोहरे की चादर में छिपे रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा पूर्वोत्तर के इन राज्यों के कुछ इलाकों सहित तटीय इलाकों जिनमें तमिलनाडु और केरल में बारिश हो सकती है। पुद्दुचेरि, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा देश के शेष हिस्सों में मौसम खुश्क रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh