अगले दो दिनों में हिमालय के तराई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक अगले तीन दिनों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री उपर रहेगा। शुरुआत के दो दिनों में पश्चिमी हिमालय के इलाकों और उत्तर पूर्व भारत के राज्यों में आंधी-पानी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। बारिश और आंधी से आसपास के इलाके भी प्रभावित रहेंगे।मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधीहिमालय से सटे मैदानी इलाकों और पश्चिम उत्तर भारत के राज्यों में धूल भरी आंधी और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में आंधी-तूफान से जनजीवन प्रभावित रहेगा। आंधी और बारिश का असर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के राज्यों में भी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जिन इलाकों में बारिश होगी वहां तापमान में थोड़ी राहत रहेगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh