पश्चिम उत्तर भारत में लू के थपेड़े चलेंगे तो वहीं उत्तर भारत के राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।


कानपुर। पश्चिमोत्तर भारत के राज्यों मध्य प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में लू चलने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में आंधी-तूफान और ओलों के साथ बारिश हो सकती है।मैदानी इलाकों में चलेगी धूल भरी आंधीमौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम  विभाग के अनुसार, इसके अलावा पश्चिम बंगाल और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी-पानी की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh