देश के पश्चिम उत्तर भाग में लू चलने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि इस इलाके में दिन का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका है।


कानपुर। भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि देश के पश्चिम उत्तर भाग यानी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के इलाकों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। इन इलाकों में लू चलने के आसार बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान तेज रहेगा और लू चलने की आशंका है।पूर्वोत्तर में आंधी-पानी के साथ बारिशमौसम विभाग ने चेताया है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी-पानी के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार भी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh