जम्मू आैर कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार पंजाब में भारी बारिश की आशंका है। साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-पानी के साथ आेले पड़ सकते हैं।


कानपुर। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू और कश्मीर सहित हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। साथ ही पंजाब और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी-पानी के साथ भारी बारिश या ओले पड़ने के आसार हैं।ओड़िशा के तटीय इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरामौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान बुलेटिन में बताया है कि ओड़िशा के तटीय इलाके घने कोहरे में छिपे रहेंगे। शेष आसपास के इलाकों में भी मौसम खराब रहेगा। मध्य प्रदेश और विदर्भ के इलाकों में आंधी-पानी के अलावा गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश और बर्फबारी वाला मौसम बना रहेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh