वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस 'नेटफ्लिक्स' ने हाल ही में इंडिया में कदम रखा है। माना जा रहा है कि इस सर्विस के आने से वीडियो और मूवीज देखने का एक्सपीरियंस कई गुना बेहतर हो जाएगा। इस सर्विस को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं पर हर किसी के मन में इसे लेकर कुछ बेसिक से सवाल भी हैं। कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब हमने जानें एक्सपट्र्स से।।।


'नेटफ्लिस्क' क्या है?'नेटफ्लिस्क' एक अमेरिकन सबस्क्रिप्शन-बेस्ड 'वीडियो-ऑन-डिमांड' सर्विस प्रोवाइडर है जो आपको मूवीज, टीवी शोज और बाकी एक्सक्लूसिव कंटेंट अलग-अलग डिवाइसेस पर 'नेटफ्लिस्क' एप्स के जरिए एक्सेस करने की आजादी देता है। इसकी शुरुआत 1997 में अमेरिका के कैलिफोर्निया से हुई थी। यह केबल या 'डीटीएच' पर ऑफर किए जाने वाली 'वीडियो-ऑन-डिमांड' सर्विस से कितनी अलग है?आपको केबल या 'डीटीएच' की तरफ से ऑफर की जाने वाली 'वीडियो-ऑन-डिमांड' सर्विस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है पर 'नेटफ्लिक्स' के लिए आपको एक्टिव ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। जहां एक तरफ केबल या 'डीटीएच' पर आपको रिलीज हो चुकी मूवीज या टीवी शोज दिखाए जाते हैं वहीं यहां आपको इस प्लैटफॉर्म के लिए खास क्रिएट किया गया एक्सक्लूसिव कंटेंट भी देखने को मिलता है।  क्या यह 'यूट्यूब' जैसा ही है?
हां भी और नहीं भी। यह वीडियोज तो 'यूट्यूब' की तरह स्ट्रीम करता है पर जहां 'यूट्यूब' पर कंटेंट फ्री होता है और ज्यादातर यूजर-जनरेटेड होता है वहीं 'नेटफ्लिक्स' पर आपको लेटेस्ट मूवीज, वीडियोज देखने का मौका मिलता है।अगर कोई फ्री में 'यूट्यूब' पर वीडियोज देख सकता है तो वह किसी दूसरी सर्विस के लिए पैसा क्यों खर्च करे? बेहतर होगा कि 'टॉरेंट' से मूवीज डाउनलोड कर ली जाएं?


'टॉरेंट' से पायरेटेड मूवीज डाउनलोड करना इंडिया में गैरकानूनी है और अगर कंटेंट का मालिक चाहे तो आपको गिरफ्तार भी करवा सकता है। यहां यह कहना जरूरी हो जाता है कि 'टॉरेंट' यूज करना गैरकानूनी नहीं है पर वहां से लाइसेंस्ड वीडियोज और मूवीज डाउनलोड करना आपको मुसीबत में डाल सकता है, इसलिए हम किसी को ऐसा करने की एडवाइस नहीं देंगे। 'यूट्यूब' पर आपको फ्री या लाइसेंस्ड कंटेंट मिलता है पर 'नेटफ्लिक्स' पर आप कॉमर्शियल टीवी शोज, मूवीज और डॉक्यूमेंट्रीज भी देख पाएंगे। वीडियो डाउनलोड भी किए जा सकते हैं?नहीं, आप 'नेटफ्लिक्स' से वीडियोज डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। यह एक वीडियो सर्विस प्रोवाइडर है। फीस देने के बाद भी यहां से वीडियोज डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे। क्या यह सर्विस यूज करने के लिए हमें स्मार्ट टीवी की जरूरत पड़ेगी? कौन-कौन सी डिवाइसेस यह सर्विस सपोर्ट करती हैं?

ऐसा जरूरी नहीं है। वैसे भी, आजकल की लगभग हर स्मार्ट टीवी 'नेटफ्लिक्स' सपोर्ट के साथ आती है। अगर आपकी टीवी ऐसा कर सकती है तो आप यह सर्विस डायरेक्टली अपने रिमोट से यूज कर पाएंगे। आप चाहें तो इसे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, प्लग एंड प्ले डिवाइसेस, गेमिंग कंसोल, ?लू रे प्लेयर, लैपटॉप, पीसी वगैरह पर यूज कर सकते हैं। कई कंट्रीज में यह सेट टॉप बॉक्स के साथ भी अवेलेबल है पर इंडिया में अभी हमें इसके बारे में साफ पता नहीं है। क्या एक ही अकाउंट से इस सर्विस को अलग-अलग डिवाइसेस पर यूज किया जा सकता है?जी हां, आप एक ही 'नेटफ्लिक्स' अकाउंट से लैपटॉप, फोन, टैबलेट, पीसी वगैरह पर वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, आप एक वक्त पर कितनी स्क्रीन्स यूज कर सकते हैं यह आपके सबस्क्रिप्शन पर डिपेंड करेगा। बेसिक प्लान में एक स्क्रीन, स्टैडर्ड प्लान में दो स्क्रीन्स और प्रीमियम प्लान में एक साथ चार स्क्रीन्स यूज करने की परमिशन मिलती है। इसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा?इंडिया में 'नेटफ्लिक्स' तीन प्लान ऑफर कर रहा है। बेसिक प्लान 500 रुपए, स्टैंडर्ड प्लान 650 रुपए और प्रीमियम प्लान 800 रुपए पर मंथ के चार्ज पर अवेलेबल है। आप इस प्राइस में अनलिमिटेड वीडियोज, मूवीज, टीवी शोज देख सकते हैं। आप जब चाहें तब यह सर्विस कैंसिल भी कर सकते हैं। क्या मंथली सबस्क्रिप्शन से पहले इसका ट्रायल किया जा सकता है?
जी हां, अगर आप अभी रजिस्टर करते हैं तो आपको एक महीने का वीडियो एक्सेस फ्री मिलेगा। पर ट्रायल प्रोसेस में यूज होने वाले क्रेडिट कार्ड की ऑथेंटिसिटी जानने के लिए आपसे 70 रुपए जरूर चार्ज किए जाएंगे। आप इस सर्विस के लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड नहीं यूज कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह सर्विस के लिए चार्ज करने के तीन दिन पहले ही यूजर्स को इसके बारे में बता देगी। इसे भी पढ़े : नेटफ्लिक्स का भारत में आगाज, ऑनलाइन देखें मूवी और टीवी शोअगर कोई अन-सेंसर्ड टीवी शोज या मूवीज देखना चाहे तो क्या 'नेटफ्लिक्स' पर उसे यह कंटेंट मिलेगा?अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह भी कह पाना मुश्किल है कि अगर 'नेटफ्लिक्स' पर अन-सेंसर्ड कंटेंट दिखाया जाता है तो वह किस लेवल का होगा। हालांकि, अभी यहां पर सिर्फ वे लोग ही अकाउंट खोल सकते हैं जो 18 साल से ऊपर हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि यहां पर अडल्ट कंटेंट भी अवेलेबल होगा। अगर आपको बच्चों की चिंता है तो आप 'साइनअप' के दौरान बच्चों को अडल्ट कंटेंट से दूर रखने के कदम भी उठा सकते हैं। क्या थिएटर में रिलीज होते ही हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवीज यहां अवेलेबल हो जाएंगी?
इसको लेकर भी अभी पूरी तरह से चीजें साफ नहीं हो सकी हैं पर 'नेटफ्लिक्स' ने कई बार मूवीज थिएटर में आने से पहले उन्हें इस प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया है। ऐसी ही कुछ लेटेस्ट मूवीज की बात करें तो इसमें 'बीस्ट्स ऑफ नो नेशन' और एडम सैंडलर की मूवी 'द रिडिक्यूलस 6' शामिल है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि फ्यूचर और भी एक्साइटिंग होगा।यहां वीडियो क्वालिटी कैसी होगी? क्या वे हाई डेफिनेशन वीडियो होंगे? इन वीडियोज को यूज करने के लिए मिनिमम इंटरनेट बैंडविथ क्या होनी चाहिए?बात जहां तक वीडियो क्वालिटी की है तो यह पूरी तरफ से आपके सबस्क्रिप्शन पर डिपेंड करेगा। अगर आप बेसिक प्लान यूज करते हैं तो आपको 'एसडी' क्वालिटी के वीडियोज मिलेंगे, स्टैंडर्ड प्लान में सभी वीडियोज 'एचडी' होंगे और प्रीमियम प्लान में आपको 'यूएचडी' कंटेंट मिलेगा। आइडियली, आपको यहां वीडियो एक्सेस करने के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। इंटरनेट कनेक्शन की बात करें तो 'नेटफ्लिक्स' यहां 'एसडी' क्वालिटी के लिए 3एमबीपीएस, 'एचडी' क्वालिटी के लिए 5एमबीपीएस और 'यूएचडी' क्वालिटी के लिए 25एमबीपीएस की स्पीड वाला कनेक्शन रिकमेंड करता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh