- कमिश्नर की देखरेख में हुई नामांकन प्रपत्रों की जांच

- कमिश्नरी में समर्थकों के साथ पहुंचे एमएलसी प्रत्याशी

- 8 मार्च को होगी नाम वापसी

AGRA। गुरुवार को कमिश्नरी स्थित आरओ कक्ष में कमिश्नर प्रदीप भटनागर व एआरओ रिटर्निग ऑफिसर कै। प्रभांशु श्रीवास्तव ने नामांकन पत्रों की जांच की। इसमें तीन स्नातक प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए। जांच में तीन लोगों को छोड़कर सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। बाद में तीनों प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए, जांच में उनके नामांकन भी सही पाए गए। आगरा खण्ड स्नातक व शिक्षक एमएलसी पद के स्नातक के क्7 और शिक्षक एमएलसी पद के लिए 9 प्रत्याशी अभी तक मतदान में हैं।

8 मार्च को होगी नाम वापसी

सहा। रिटर्निग ऑफिसर कै। प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि 8 मार्च को पूर्वाह्न क्क् बजे अपराह्न फ् बजे तक नाम वापसी होगी। आपको बता दें कि आगामी ख्फ् मार्च को आगरा खण्ड स्नातक व शिक्षक एमएलसी सीट के लिए मतदान होगा।

क्ख् जिलों के वोटर लेगें हिस्सा

एमएलसी इलेक्शन में क्ख् जिलों के ख्,म्भ्ख्0क् लाख वोटर हिस्सा लेंगे, जिसमें शिक्षक के लिए ख्म्क्98 मतदाता क्ब्भ् मतदान केन्द्रों पर वोट करेंगे, जबकि स्नातक के ख्,फ्900फ् लाख मतदाता ख्ब्भ् मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। शिक्षक एमएलसी पद के लिए गुलाबी रंग के और स्नातक एमएलसी पद के लिए सफेद रंग के बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा।

Posted By: Inextlive