-परेड ग्राउंड में सैटरडे को ताइक्वांडो के मुकाबले खेले गए

-युवा कल्याण विभाग ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : युवा कल्याण विभाग की ओर से ऑर्गनाइज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल और बागेश्वर का दबदबा रहा. ब्वॉयज ग्रुप में नैनीताल और ग‌र्ल्स ग्रुप में बागेश्वर ने ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया.

ताइक्वांडो के मुकाबले खेले गए

राजीव गांधी खेल अभियान के तहत परेड ग्राउंड में सैटरडे को ताइक्वांडो के मुकाबले खेले गए. ब्वॉयज ग्रुप के ब्8 केजी वेट में अल्मोड़ा के शोभित ने विनर, पिथौरागढ़ के हर्षित ने सेकेंड और हरिद्वार के विवेक थर्ड प्लेस पर रहे. भ्क् केजी वेट में बागेश्वर के किशोर फ‌र्स्ट, नैनीताल के गर्वित सेकेंड और उधमसिंह नगर के हिमांशु जोशी ने थर्ड पोजिशन पर रहे.

भ्भ् केवी में विवेक जोशी बने विनर

भ्भ् केजी वेट में बागेश्वर के विवेक जोशी ने फ‌र्स्ट, अल्मोड़ा के दीपक ने सेकेंड और आकाश ने थर्ड प्लेयर पर कब्जा किया. समापन अवसर पर विजेताओं को उपनिदेशक, युवा कल्याण एवं खेल अजय अग्रवाल ने मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सहायक निदेशक एसके जयराज, जिला खेल अधिकारी एसके सार्की, बीएस रावत, मुकेश भट्ट, नवोदित बधानी और मुकेश कंडारी आदि उपस्थित थे.

Posted By: Ravi Pal