ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा कर बढ़ाई जाएगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

ग्राम पंचायत से मुख्यालय तक बिछेगा केबल

>RANCHI: नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) के तहत झारखंड की हर पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी। झारखंड सरकार ने इसके लिए राइट ऑफ वे पर अपनी सहमति दे दी है। नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके तहत ग्राम पंचायत में क्00 एमबीपीएस की इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायत से मुख्यालय तक फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाया जा रहा है। इस परियोजना से ग्राम पंचायत स्तर तक हाई क्वालिटी की ई-गर्वनेंस, सर्विसेज, टेली इंफॉर्मेशन और वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी होगी। राज्य सरकार सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर यानी प्रज्ञा सेंटर ले जाने की तैयारी में है। ताकि ग्राम पंचायत में सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी का यूज किया जा सके। ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जाने के लिए झारखंड सरकार को नि:शुल्क अनुमति और अधिकार होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऑप्टिकल फाइबर बिछाने से संबंधित समस्त कार्रवाई भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड द्वारा की जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन के लिए बनेगी पीएमयू

स्वच्छ भारत मिशन के लिए सरकार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट(पीएमयू) का गठन करने वाली है। स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी की ओर से पीएमयू के लिए निजी एजेंसी का चयन किया जाएगा। आउटर्सोसिंग एजेंसी का चुनाव किया जाएगा। इसके कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन के लिए काम करेंगे। सुडा के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर निकाला गया है। ख्क् अगस्त को एजेंसी चयन के लिए टेंडर खोला जाएगा। इसमें सफल होने वाली एजेंसी को ही काम करने की जिम्मेवारी दी जाएगी।

Posted By: Inextlive