दो ईएफटी बुक और 10875 रुपए बरामद, इलाहाबाद में ही है तैनात चार्जशीट जारी

ALLAHABAD: ट्रेन में फर्जी टिकट बनाकर अपनी जेब भरते पकड़े गए टीटीई को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। इलाहाबाद मंडल की जांच टीम ने मंगलवार को उसे ट्रेन में फर्जी टिकट बना कर यात्रियों से पैसा लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उसकी पोस्टिंग इलाहाबाद स्टेशन पर ही थी। अफसरों ने बताया कि पकड़ा गया टीटीई जौनपुर जिला निवासी प्रदीप कुमार मौर्य है।

इस तरह टीम ने उसे दबोचा

चार जुलाई को 19042 गाजीपुर- बांद्रा टर्मिनल के स्लीपर कोच में फर्जी टिकट पकड़ने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। मंगलवार को जांच टीम गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में गाजीपुर सिटी स्टेशन से यात्री बनकर बैठ गई। मडि़याहू स्टेशन से ट्रेन चलने पर एक टीटीई एस-1 कोच में ईएफटी पर रसीद काटते हुए दिखाई दिया। जांच टीम के सदस्यों ने जब ईएफटी की जांच की तो उस पर इलाहाबाद का मुहर लगा था। जबकि गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में इलाहाबाद का स्टाफ जंक्शन से आगरा के बीच चलता है। उसके पास से दो ईएफटी बुक और 10 हजार 875 रुपये बरामद किया गया।

Posted By: Inextlive