VIP दिखने की चाहत में non vip number 214 की demand बढ़ी

Online vip number booking system लागू होने के बाद नहीं गल रही है दाल

Number plate पर non vip numbers में कलाकारी करके बना लेते हैं vip

ALLAHABAD: आज कल नई गाडि़यों के मालिक राम के दीवाने हो गए हैं। आप को यह जान कर आश्चर्य जरूर होगा, पर बात सोलह आने खरी है। हालांकि, उनकी इस दीवानगी के पीछे एक राज छिपा है। दरअसल गाडि़यों का वीआईपी नंबर लेने का सिस्टम अब ऑनलाइन हो चुका है। इस ऑनलाइन सिस्टम ने गाडि़यों का वीआईपी नंबर लेकर अलग दिखने की चाहत रखने वालों को तगड़ा झटका दिया है। दाल न गलते देख अब ऐसे लोगों ने दूसरा रास्ता निकाल लिया है। इस रास्ते से वे नॉन वीआईपी नंबरों को आसानी से लेकर भीड़ में सबसे अलग खुद को शो कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें विभागीय नियमों के पचड़े से मुक्ति तो मिल ही जाती है, साथ ही थोड़ा बहुत ले-देकर मनचाहे नंबर भी प्राप्त हो जाते हैं।

नंबरों को तोड़मरोड़ करते हैं खेल

आरटीओ ऑफिस में वीआईपी नंबरों के लिए मारामारी व दलालों की सक्रियता को देखते हुए शासन ने ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम लागू कर दी है। अब वाहन मालिक 214, 8055, 8110, 611 जैसे नंबरों की मांग अधिक कर रहे हैं। इससे नंबर प्लेट में कलाकारी और नंबरों को तोड़-मरोड़कर आसानी से राम, बॉस, 'बीजेपी' और 'मां' में बदल दिया जा रहा है।

यहां भी पीछे नहीं VIP

ऑनलाइन सिस्टम से वीआईपी नंबर लेने के लिए लोग पूरा जोर लगा रहे हैं। नंबरों की सीरीज जारी होते ही होड़ लग जा रही है। हर साल इलाहाबादी ऑनलाइन नंबरों की बुकिंग में एक करोड़ से अधिक खर्च करते हैं। यह आंकड़ा यूपी के दूसरे शहरों से कहीं ज्यादा है। अनजाने में कई बार लोग दलालों के चंगुल का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगों को यह नहीं पता कि ऑनलाइन सिस्टम में दलाल वीआईपी नंबर नही दिला सकते।

Fact file

किस Category में कौन सा number

पहली कैटेगरी में 15,000 रुपए के नंबर हैं। ये नंबर 001 से लेकर 010 तक के हैं।

दूसरी कैटगरी में 7500 रुपए तक के नंबर हैं। 6000 रुपए में 0022, 033, 044, 066, 077 जैसे नंबर ले सकते हैं।

जबकि 3000 रुपए में 018, 020, 030, 045, 060 जैसे नंबरों की बुकिंग करा सकते हैं।

इस तरह करें Online booking

ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे पहले http://www.uptransport.org/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो पेज खुलेगा, वहां पर Online booking of important /attractive registration numbers: पर पर जाकर https://vahan.up.nic.in/UP_fancynumberbid/ क्लिक करें। जो पेज खुलेगा उसमें बुकिग ऑफ फैंसी नंबर फॉर इलाहाबाद आरटीओ पर क्लिक करें। इसके बाद वीआईपी नंबर बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस तरह ऑनलाइन प्रॉसेस घर बैठे की जा सकती है।

कैसे Number बन जाते हैं vip

नॉन वीआईपी रिजल्ट

214 राम

8055 Boss

611 मां

4947 मोदी

9197 बाबा

1255 RSS

2151 राज

Demand वाले vip number

0001 0003 0005 0007

0009 0786 4444 7575

7777 9999

वर्जन

ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद वीआईपी नंबरों के लिए दबाव व मारामारी कम हो गया है। हालांकि, अब लोगों ने नया ट्रेंड निकाल लिया है। वह नॉन वीआईपी नंबरों को स्पेशल ट्रीटमेंट देकर उसे वीआईपी बना लेते हैं। नॉन वीआईपी नंबरों के लिए अब भीड़ ज्यादा लग रही है।

अनिल सिंह, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive