PRAYAGRAJ: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में गुरुवार दोपहर नवनियुक्त न्यायाधीशों का स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र कुमार चतुर्वेदी व संचालन संयुक्त सचिव प्रशान प्रशांत सिंह ने किया। मंच पर उपस्थित सभी न्यायमूर्ति को पदाधिकारियों ने माला पहना कर स्वागत किया।

न्यायाधीशों ने दिलाया भरोसा

न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने कहा कि मैं भी बीस साल विधि व्यवसाय करने के बाद यहां तक पहुंचा हूं। बार और बेंच को करीब से देखा व जाना है। इस लिए मुझसे जुड़ी आप की अपेक्षा को पूरा करने की कोशिश करूंगा। न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व मैं यहां रहा हूं। मैने जूडिशियल सेक्शन का इंचार्ज रहते हुए समस्याओं को देखा है। हम सब साथ चलेंगे तभी वादकारियों के हितों की रक्षा हो सकती है। न्यायमूर्ति राजेन्द्र कुमार ने कहा कि मुझे आपकी समस्याओं का पूरा ध्यान है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका निराकरण करने का प्रयास करूं। न्यायमूर्ति उमेश कुमार ने कहा कि जिला मेरे लिए नया नहीं है। वादी का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। महासचिव अविनाश चंद्र तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष इंद्र कुमार चतुर्वेदी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सुधीर दीक्षित, अफजल अहमद खान दुर्रानी, मुन्ना यादव, आनन्द मोहन पांडेय उपाध्यक्ष, प्रशांत सिंह संयुक्त सचिव प्रशासन, राज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, अर्चना सिंह, बलवंत सिंह आदि पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive