बम्हरौली एयरपोर्ट मामला : आरओबी व अप्रोच रोड पर रिपोर्ट तलब, सुनवाई 22 अक्टूबर को

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बम्हरौली एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचने की दूरी कम करने के लिए प्रस्तावित आरओबी एवं सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क की जमीन के स्थानान्तरण समस्या कर शीघ्र हल निकालने का आदेश दिया है। सेना की तरफ से कहा गया कि रेलवे ने अभी तक बदले में दी जाने वाली जमीन की पैमाइश नहीं कराया है। जिसकी वजह से देरी हो रही है। आरओबी के मामले में कोर्ट को बताया गया कि टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जायेगी।

जमीन की पैमाइश न होने से दिक्कत

अजय कुमार मिश्र की जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा जस्टिस यशवन्त वर्मा की खण्डपीठ कर रही है। बता दें कि जिला प्रशासन, रेलवे व सेना के अधिकारियों ने बैठक कर आरओबी पर सहमति जता दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्माण कार्य की कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है। स्टेशन से जीटी रोड तक बनने वाली सड़क की जमीन की अदला-बदली व पैमाइश न होने के कारण दिक्कतें है। इसे शीघ्र दूर करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने 22 अक्टूबर को कार्यवाही रिपोर्ट मांगी है।

Posted By: Inextlive