15 को इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी सुनवाई.


prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मूवी राम जन्मभूमि के प्रसारण पर रोक की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है और 15 अपै्रल को सुनवाई के लिए पेश किये जाने का आदेश दिया है.

चुनाव के समय जनभावना भड़कने की आशंका
यह आदेश जस्टिस पीके एस बघेल तथा पंकज भाटिया की खंडपीठ ने हुसैन अख्तर व फैजाबाद के सैय्यद फारुक अहमद की याचिका पर दिया है. याचिका पर भारत सरकार के अधिवक्ता चन्द्र भूषण सिंह ने भी पक्ष रक्षा. याचियों का कहना है कि लोक सभा चुनाव के दौरान फिल्म के प्रसारण होने से जन भावनाएं भड़केगी और चुनाव मतदान प्रभावित होगा. रामजन्म भूमि फिल्म में बाबरी मस्जिद ध्वंस दिखाया गया है साथ ही इस्लाम में हलाला की चर्चा की गयी है. यह मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है. बाबरी मस्जिद पर केसरिया ध्वज लहराते हुए दिखाया गया है. जिस पर श्रीराम लिखा है. ट्रेलर से ही तनाव हो रहा है. ऐसे में इसके प्रसारण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये.

Posted By: Vijay Pandey