डीएम और एसएसपी हाईकोर्ट में जांच की स्थिति की देंगे जानकारी

ALLAHABAD: जिला न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति व हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बीके नारायना ने जिला न्यायालय के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या के बारे में जिले के डीएम व एसएसपी को हाईकोर्ट में आकर अद्यतन स्थिति बताने के लिए 19 मई को बुलाया है। जिला न्यायालय में उक्त हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसके चलते न्यायिक कार्य 10 मई से ठप है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान दूरदराज एरिया से आने वाले वादकारियों को उठाना पड़ रहा है।

जिला जज व अधिवक्ताओं संग मीटिंग

इस प्रकरण की पूर्ण जानकारी के लिए प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जिला जज संजय कुमार पचौरी को बुलाया और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी व पूर्व अध्यक्षों तथा मंत्रियों को भी बुलाया। लगभग एक घंटे तक वार्ता चली। प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों की बातों को सुना। बताया गया कि राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं सकी है। जिला जज ने भी न्यायिक कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी ने भी प्रशासनिक न्यायमूर्ति को सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराया तथा कहा कि अधिवक्ताओं के साथ इस तरह की घटनाएं दु:खद हैं। प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने सम्पूर्ण वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद 19 मई को इलाहाबाद के जिम्मेदार अधिकारियों डीएम व एसएसपी को बुलाया है कि वे अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं ताकि उसका निराकरण हाईकोर्ट स्तर से हो सके।

Posted By: Inextlive