ALLAHABAD: केरल में आए प्राकृतिक आपदा से पीडि़त लोगों की मदद के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी हाथ बढ़ाया है। चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाइकोर्ट की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ ही सभी जज, सभी ज्यूडिशियल ऑफिसर और सभी कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन दान करने का निर्णय लिया है। जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा। इसका इस्तेमाल बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए किया जाएगा।

बाढ़ पीडि़तों के लिए मांगा सहयोग

ईश्वर शरण डिग्री कालेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मंगलवार को सहायता राशि एकत्र की। प्राचार्य डॉ। आनंद शंकर सिंह, प्रो। अर्चना चहल व डॉ। सुमन अग्रवाल ने राशि दी। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने सलोरी, शुक्ला मार्केट व हरिजन आश्रम में जाकर लोगों से सहयोग प्राप्त किया। आयुष्मान गुप्ता राकेश सिंह, परमानंद शुक्ला, अमन सिंह, अभिनव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive