स्वच्छता रैंकिंग में हुआ सुधार, 2017-2018 की रैंकिंग में मिला था 45-वां स्थान

ALLAHABAD: कुछ महीने पहले तक सफाई व्यवस्था में बेहद पीछे चल रहा इलाहाबाद जंक्शन अब यूपी का सबसे ज्यादा क्लीन स्टेशन बन गया है। भारतीय रेलवे के जरिए ए-1 व ए ग्रेड स्टेशनों के सर्वेक्षण में इलाहाबाद जंक्शन को उत्तर प्रदेश का सबसे साफ-सुथरा स्टेशन चुना गया है। वहीं ऑल इंडिया स्तर पर किए गए सर्वे में इलाहाबाद 33वें स्थान पर है।

12 अंक का हुआ सुधार

2017-18 में हुए सर्वेक्षण में इलाहाबाद जंक्शन को ए-1 और ए ग्रेड स्टेशनों में 45वां स्थान हासिल हुआ था। इस वर्ष कराए गए सर्वेक्षण में इलाहाबाद जंक्शन ने 12 अंक का सुधार करते हुए 33वां स्थान हासिल किया है। भारतीय रेलवे के ए-1 और ए श्रेणी स्टेशन का सफाई मूल्यांकन तीन प्रमुख मानकों पर किया गया था। जिसमें प्रक्रिया मूल्यांकन, प्रत्यक्ष निरीक्षण, नागरिक प्रतिक्रिया शामिल रही। पार्किंग क्षेत्र की सफाई, मुख्य प्रवेश, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, पर्याप्त संख्या में और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित मानव शक्ति की उपलब्धता, ठोस-अपशिष्ट प्रबंधन और उपयोगकर्ताओं का स्टेशन सफाई के संबंध मे अनुभव के आधार पर रैंकिंग की गई। प्रमुख पैरामीटर को 33.33 प्रतिशत अंक आवंटित करते हुये कुल 1000 अंक में आंकलन किया गया। इलाहाबाद स्टेशन ने सभी तीन प्रमुख मानकों के साथ कुल मिलाकर 82.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ए श्रेणी स्टेशनों में उत्तर मध्य रेलवे के ललितपुर, फतेहपुर, बांदा और मिर्जापुर स्टेशनों ने पिछले वित्तीय वर्ष (2017-18) की तुलना में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।

Posted By: Inextlive